जम्मू जिला के बहू फोर्ट में पेड़ काटने का मामला सामने आया

 

जम्मू, 23 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक जिला जम्मू के बाहू फोर्ट में जंगलात विभाग फॉरेस्ट डिपार्टमेंट परमिशन के किसी ने पेड़ काट डाले। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जम्मू कश्मीर पुलिस भी पहुंची।

इसके साथ ही जंगलात विभाग फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी भी पहुंचे। जिस मशीन से पेड़ों को काटा जा रहा था जंगलात विभाग ने वह मशीन के साथ-साथ कटे हुए पेड़ों को भी अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल जंगलात विभाग ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA