श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से की मुलाकात; शीघ्र समाधान का आश्वासन
जम्मू, 19 दिसम्बर, हि स। माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस में सीटों के आवंटन को लेकर चल रहे आंदोलन के संदर्भ में श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के कोर सदस्यों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज संसद भवन नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री को जम्मू क्षेत्र के लोगों में सीट आवंटन के मुद्दे को लेकर व्याप्त व्यापक असंतोष तथा इसके गंभीर सामाजिक, कानूनी और क्षेत्रीय प्रभावों से विस्तारपूर्वक अवगत कराया। मुद्दे को दृढ़ता किंतु सकारात्मक एवं रचनात्मक ढंग से रखते हुए यह रेखांकित किया गया कि श्रद्धेय श्री माता वैष्णो देवी के नाम से स्थापित संस्थान से जम्मू की जनता की वैध अपेक्षाएं जुड़ी हुई हैं।
जे.पी. नड्डा ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को अत्यंत धैर्यपूर्वक और गंभीरता से सुना। उन्होंने विषय की गंभीरता को स्वीकार करते हुए आश्वस्त किया कि पार्टी तथा केंद्र सरकार इस मुद्दे को लेकर पूर्णतः संवेदनशील है। मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस मामले की समुचित गंभीरता के साथ जांच की जाएगी और जम्मू के लोगों की वैध आकांक्षाओं एवं भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही इसका समाधान निकाला जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में कर्नल सुखवीर सिंह मनकोटिआ (सेवानिवृत्त), संयोजक, श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति, श्री पुरुषोत्तम दधीचि अध्यक्ष सनातन धर्म सभा जम्मू एवं कश्मीर
अभिषेक गुप्ता, राज्य सचिव, विश्व हिंदू परिषद
आर.के. छिब्बर, सदस्य एडवाइजरी कमेटी पीओजेके सेवा समिति, अधिवक्ता दीपक शर्मा शामिल थे। श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की रचनात्मक एवं सकारात्मक प्रतिक्रिया पर संतोष व्यक्त किया तथा यह संकल्प दोहराया कि जब तक न्यायसंगत एवं स्वीकार्य समाधान नहीं हो जाता तब तक यह मुद्दा विधिसम्मत, लोकतांत्रिक और सिद्धांतपूर्ण तरीके से उठाया जाता रहेगा।
संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू से लोकसभा सांसद जुगल किशोर शर्मा और राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा सीए से भी मुलाकात की। इन दोनों सांसदों ने भी समिति को आश्वस्त किया उनकी मांगों को समाधान के लिए उचित स्थान पर पहुंचाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के दिल्ली में रहने वाले सदस्यों से भी मुलाकात कर उनको स्थिति से अवगत कराया।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह