लोगों की शिकायतों का निवारण करने हेतु लगाया जनता दरबार
जम्मू, 18 नवंबर (हि.स.)। जनता की शिकायतों को दूर करने के लिए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी, जम्मू और कश्मीर ने पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर, जम्मू में जनता दरबार आयोजित किया। इस अवसर पर भाजपा प्रचार सचिव अजय वैद के साथ भाजयुमो उपाध्यक्ष दानिश मिश्रा ने आए प्रतिनिधिमंडलों और व्यक्तियों द्वारा रखी गई शिकायतों को सुना।
दौरे पर आए प्रतिनिधिमंडलों ने पार्टी नेताओं के सामने अपनी रोजमर्रा की कई समस्याएं रखीं जिन्हें पूरी गंभीरता से सुना गया। जम्मू शहर के विभिन्न इलाकों से आए लोगों ने स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, पीने के पानी की कमी, बार-बार बिजली कटौती आदि रोजमर्रा की समस्याओं से संबंधित अपने मुद्दे रखे। इसके बाद भाजपा नेताओं ने इन मुद्दों को उचित विभाग के अधिकारियों के समक्ष निपटान हेतु उठाया।
शिकायतें सुन रहे अजय वैद ने कहा कि बीजेपी मुख्यालय में लोग बड़ी उम्मीद लेकर आते हैं। पार्टी के नेता आने वाले लोगों द्वारा प्रस्तुत मुद्दों को हल करने का प्रयास करते हैं। दानिश मिश्रा ने कहा कि बीजेपी हमेशा जनता से जुड़ी रहती है और ये जनता दरबार पार्टी नेताओं की उसी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान