जम्मू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जे.पी. सिंह जूरेल को प्रतिष्ठित आईएआरएस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला
जम्मू, 4 दिसंबर (हि.स.)।
भारत में शिक्षण, अनुसंधान और उच्च शिक्षा संस्थानों के विकास में उत्कृष्ट और निरंतर योगदान की मान्यता में प्रोफेसर जेपी सिंह जूरेल को इंडियन एसोसिएशन फॉर विश्वसनीयता एंड स्टैटिस्टिक्स (आईएआरएस) द्वारा प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और चौधरी धर्मबीर सिंह, संसद सदस्य (लोकसभा) द्वारा, प्रोफेसर राजबीर सिंह, कुलपति, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की गरिमामय उपस्थिति में, रोहतक में सांख्यिकीय मॉडलिंग, अनुकूलन तकनीक, डेटा विज्ञान में वैश्विक प्रगति पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया।
यह सम्मान अकादमिक उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने, अत्याधुनिक अनुसंधान को बढ़ावा देश और भारत में उच्च शैक्षणिक संस्थानों के विकास को आकार देने में प्रोफेसर जेपी सिंह जूरेल के कई दशकों के उल्लेखनीय योगदान का जश्न मनाता है। उन्होंने मोनाश यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया (शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चयनित) में लीडरशिप फॉर एकेडमिशियन प्रोग्राम पूरा किया है।
उन्होंने मोनाश यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया (शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चयनित) में लीडरशिप फॉर एकेडमिशियन प्रोग्राम (लीप) पूरा किया है। वर्तमान में वह जम्मू, जम्मू और कश्मीर विश्वविद्यालय में डीन अकादमिक मामलों और सांख्यिकी के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।
उन्होंने पांच वर्षों तक निदेशक (कुलपति रैंक) के रूप में इनफ्लिबनेट सेंटर (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार का एक स्वायत्त अंतर-विश्वविद्यालय केंद्र) गांधीनगर, गुजरात का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया है। उन्हें उच्च शिक्षण संस्थानों के शैक्षणिक और शैक्षिक विकास से संबंधित राष्ट्रीय निकायों में काम करने का व्यापक अनुभव है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता