जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग दोनों तरफ से खुला

 

जम्मू, 12 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को छोटे और बड़े वाहनों के लिए दोतरफा यातायात के लिए खुला है। बड़े वाहन आज जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू की ओर चल रहे हैं। कुछ एक स्थानों पर बड़े वाहन खराब होने के कारण भी यात्रा में थोड़ी रूकावट आ रही है।

राजमार्ग के नाशरी और बनिहाल सेक्टरों के बीच दलवास, मेहर रामबन और कुछ अन्य स्थानों पर वाहनों की आवाजाही धीमी है। सामान से लदे ट्रक राजमार्ग पर चल रहे हैं। इस बीच जम्मू और कश्मीर ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी में कहा गया है, शानिवार को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग परएलएमवी को दोनों तरफ चलने दिया जाएगा। बड़े वाहनों को भी दोनों तरफ चलने की अनुमति दी जाएगी और सभी वाहन चालक नियमों का पालन करें और कतारों में चलें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता