जम्मू-श्रीनगर हाईवे दोनों तरफ से खुला
Oct 9, 2024, 15:13 IST
जम्मू, 9 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर हाईवे बुधवार को दोनों तरफ से खुला है। ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट रामबन से जानकारी मिली है कि रामबन में मौसम साफ है और इसी को देखते हुऐ दोनों तरफ से छोटे और कड़े वाहनों को चलने की अनुमती दी जा रही है। दोनों तरफ से ट्रैफिक चलने के कारण कुछ एक स्थानों पर वाहनों का मामूली जाम लग रहा है लेकिन उसे खोलने के लिए ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है। ट्रैफिक कमचारियों ने लोगों से सावधानी बरतते हुऐ हाईवे पर यात्रा करने की अपील की है। उन्होनें कहा कि हाईवे पर ओवरटेक न करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता