जम्मू पुलिस ने घरोटा क्षेत्र में अवैध खैर की लकड़ी की तस्करी में शामिल टाटा मोबाइल किया जब्त

 


जम्मू, 27 दिसंबर (हि.स.)। घरोटा पुलिस ने दरमियानी रात को अंब क्षेत्र में नियमित नाका निरीक्षण के दौरान एक संयुक्त अभियान में एक टाटा मोबाइल पंजीकरण संख्या जेके02ऐयू-7431 को रुकने का इशारा किया। हालांकि पुलिस की मौजूदगी को भांपते ही चालक भागने की कोशिश करने लगा और भागने में सफल रहा। जांच करने पर वाहन में लगभग 30-40 क्विंटल खैर की लकड़ी लदी हुई पाई गई जिसे व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।

वाहन और जब्त की गई खैर की लकड़ी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। घरोटा पुलिस स्टेशन में एक रिपोर्ट दर्ज की गई है और जब्त किए गए वाहन और बरामद सामग्री को वन अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंप दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता