जम्मू पुलिस ने चिट्टा जैसे मादक पदार्थ बरामद कर अखनूर में एक कुख्यात ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

 


जम्मू, 18 जनवरी (हि.स.)।

जम्मू पुलिस ने अखनूर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। नियमित गश्त और अखनूर के पुराने पुल पर नाका चेकिंग के दौरान एक कुख्यात ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया और चिट्टा जैसे मादक पदार्थ बरामद किए गए।

नाका चेकिंग के दौरान अंबाराइन की ओर से अखनूर की तरफ आ रही एक मोटरसाइकिल पर पुलिस दल की नजर पड़ी। पुलिस नाका देखते ही मोटरसाइकिल चालक ने संदिग्ध तरीके से भागने की कोशिश की जिससे तुरंत संदेह पैदा हुआ। तेजी से कार्रवाई करते हुए पीएसआई जाहिद अहमद गनई के नेतृत्व में सतर्क पुलिस दल ने अखनूर पुलिस स्टेशन के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चालक को सफलतापूर्वक पकड़ लिया।

पूछताछ करने पर आरोपी अपने भागने के प्रयास का कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सका। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके पास से लगभग 6 ग्राम चिट्टा जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ। आगे पूछताछ करने पर आरोपी ने अपनी पहचान अजय सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी अंबाराइन अखनूर के रूप में बताई।

बरामद प्रतिबंधित पदार्थ को मौके पर ही विधिवत कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार जब्त कर लिया गया।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA