जम्मू मंडल में 33 ट्रेनों के समय में बदलाव, 1 जनवरी से नया शेड्यूल लागू

 

जम्मू,, 31 दिसंबर (हि.स.)। नए वर्ष के साथ जम्मू मंडल में चलने वाली कई ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव होने जा रहा है। भारतीय रेलवे द्वारा हर वर्ष नियमित रूप से समय-सारिणी की समीक्षा की जाती है जिसके तहत इस वर्ष भी 1 जनवरी 2026 से जम्मू मंडल में संचालित लगभग 33 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह बदलाव यात्रियों की मांग, ट्रेनों की गति में वृद्धि, समय की बचत, इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार, विभिन्न रूटों पर गति प्रतिबंधों की समीक्षा और परिचालन बाधाओं को खत्म करने के उद्देश्य से किया गया है। इससे न सिर्फ ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार होगा बल्कि प्रमुख रूटों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी भी सुनिश्चित होगी।

जिन रेलवे स्टेशनों से संबंधित ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, उनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा, शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर), जम्मू तवी और पठानकोट प्रमुख हैं। यात्री इन ट्रेनों की नई समय सारिणी भारतीय रेलवे की वेबसाइट, इंडिया रेल इन्फो, कन्फर्म टिकट ऐप पर जाकर चेक कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता