जम्मू जिला पुलिस ने 50 लाख मूल्य के 200 गुमशुदा और चोरी हुए स्मार्टफोन सफलतापूर्वक बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए
जम्मू, 31 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर पुलिस ने री कनेक्ट अभियान के तहत 50 लाख मूल्य के 200 स्मार्टफोन सफलतापूर्वक बरामद किए। पिछले एक महीने से चल रहा यह अभियान उल्लेखनीय रूप से सफल रहा है जिससे न केवल डिवाइस वापस मिले हैं बल्कि जम्मू के नागरिकों के साथ भावनात्मक जुड़ाव भी बहाल हुआ है।
जम्मू पुलिस के दक्षिण जोन मुख्यालय जोन और साइबर पुलिस स्टेशन जम्मू की विशेष तकनीकी टीम ने अथक परिश्रम से जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों के विभिन्न हिस्सों से गुम हुए इन 200 स्मार्टफोनों का पता लगाया और उन्हें बरामद किया। इन स्मार्टफोनों के गुम होने की सूचना जम्मू जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज कराई गई थी। बरामद किए गए उपकरणों को जम्मू के डीपीएल में आयोजित एक सादे लेकिन भावपूर्ण समारोह में उनके असली मालिकों को सौंप दिया गया। समारोह की अध्यक्षता एसएसपी जम्मू
इस अवसर पर एसएसपी जोगिंदर सिंह, एसपी मुख्यालय जम्मू, एसपी ऑपरेशंस जम्मू, एसपी ग्रामीण जम्मू, एसपी दक्षिण जम्मू और डीएसपी डीएआर जम्मू उपस्थित थे। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता