आरएस पुरा में सुशासन सप्ताह के तहत गेगिया पंचायत में कार्यक्रम

 

जम्मू,, 21 दिसंबर (हि.स.)।

आरएस पुरा में जिला प्रशासन जम्मू ने सुशासन सप्ताह के अंतर्गत गेगिया पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और उनका समाधान किया गया। इस पहल का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सीधे अधिकारियों तक पहुँचाना और उनके त्वरित निवारण को सुनिश्चित करना है। ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी समस्याएँ अधिकारियों के समक्ष रखीं, और प्रशासन ने उन्हें समाधान देने का आश्वासन दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता