यूएपीए मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग में कार कुर्क की
Jan 15, 2026, 19:58 IST
श्रीनगर, 15 जनवरी (हि.स.)। पुलिस ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक कार जब्त की।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि उत्तरासू पुलिस स्टेशन में यूएपी अधिनियम की धारा 18, 20, 23, 39 और भारतीय शस्त्र अधिनियम की 7/25 के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 40/2025 के संबंध में पंजीकरण संख्या जेके 13ई-5393 वाली एक कार संलग्न की गई है।
उन्होंने कहा कि यह कुर्की उचित कानूनी प्रक्रियाओं के अनुरूप एक मामले की चल रही जांच के हिस्से के रूप में की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता