जम्मू और कश्मीर शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 के परिणाम घोषित किए, 84% उत्तीर्ण हुए
जम्मू, 14 जनवरी (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को कक्षा 10 की वार्षिक नियमित परीक्षा के परिणाम घोषित किए जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 84 रहा।
जेकेबीओएसई के अधिकारियों ने बताया कि 84.04% छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।
कश्मीर मंडल में 3 नवंबर से शुरू हुई कक्षा 10 की वार्षिक नियमित परीक्षा में 94,000 से अधिक छात्र शामिल हुए थे। जम्मू और कश्मीर शिक्षा बोर्ड (बीओएसई) ने कश्मीर क्षेत्र में 994 परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे।
बीओएसई ने बताया कि कक्षा 10 की वार्षिक नियमित परीक्षा के लिए नामांकित 68,804 छात्र कश्मीर मंडल के दस जिलों से और 25,224 छात्र जम्मू मंडल के शीतकालीन क्षेत्र के आठ जिलों से हैं। इसके अलावा, बोर्ड ने यह भी बताया था कि कारगिल जिले से कम से कम 660 और लेह जिले से 95 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है।
इससे पहले बीओएसई के सचिव ने बताया था कि लगभग 95,000 छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में बैठने के लिए पंजीकरण कराया है और बोर्ड ने उनके लिए 994 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। गौरतलब है कि बीओएसई ने 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के पाठ्यक्रम में 15 प्रतिशत की छूट की घोषणा की थी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता