श्रीनगर में कब्रिस्तान से हथियार व गोला-बारूद बरामद

 

श्रीनगर, 16 दिसंबर(हि.स.)। सुरक्षाबलों ने मंगलवार को चल रही जांच से जुड़े एक तलाशी अभियान के दौरान यहां नटिपोरा इलाके में एक कब्रिस्तान से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

अधिकारियों ने कहा कि फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम और एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट के साथ एक पुलिस टीम ने कब्रिस्तान में तलाशी ली।

उन्होंने कहा कि यह तलाशी 2015 में बेमिना पुलिस स्टेशन में दर्ज गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 13 के तहत दर्ज एक मामले की जांच के हिस्से के रूप में की गई थी।

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान टीम ने एक चीनी हथगोला, 20 पोस्टर, 100 ग्राम गन पाउडर और 10 एके-47 जिंदा कारतूस बरामद किए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह