जम्मू-कश्मीर समावेशी विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है: स्लाथिया

 


जम्मू, 11 फ़रवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह सलाथिया ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार नए जोश के साथ समावेशी और समग्र विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, और इसके परिणाम जमीनी स्तर पर देखे जा सकते हैं। यहां आयोजित एक विशेष समारोह में कार्यकर्ताओं का भाजपा में शामिल होने पर स्वागत करते हुए स्लाथिया ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के अनुरूप जम्मू-कश्मीर का विकासात्मक अभियान इस हिस्से को बदलने में महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, हालांकि, अगस्त 2019 के बाद स्थिति में बड़ा बदलाव आया है और सरकार के ठोस प्रयासों के कारण शांति स्थापित हुई है और विकास को नई गति मिली है। स्लाथिया ने कहा कि समावेशन के एजेंडे ने लोगों में आत्मविश्वास और आशा की भावना पैदा की है, जो देश की विकास गाथा का हिस्सा बनने के लिए गौरवान्वित भारतीयों के रूप में आगे बढ़ने की लालसा रखते हैं।

उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में भाजपा द्वारा की गई पहलों और पूरे जम्मू-कश्मीर में मिशनरी उत्साह के साथ विभिन्न योजनाओं और कल्याण कार्यक्रमों के कार्यान्वयन का भी उल्लेख किया और कहा कि इसके परिणामस्वरूप समाज के हर वर्ग का विकास हुआ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे लोगों के सामने आने वाली समस्याओं की पहचान कर उनके गंभीर समाधान के लिए जनपहुंच कार्यक्रम को और तेज करें।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान