मतदान दिवस नजदीक आने के मद्देनजर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश
जम्मू, 15 सितंबर (हि.स.)। जिला शोपियां, नेलापटला के व्यय पर्यवेक्षक अशोक बाबू ने शोपियां के गग्रेन, वेधपोरा, हरमैन, लारगाम, मेमेंडर और डोमेल गांवों में विभिन्न वीडियो निगरानी टीमों और वन नाकों का दौरा किया और उनके कामकाज का निरीक्षण किया। टीमें चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के व्यय की निगरानी पर नज़र रखने के लिए जमीन पर काम कर रही हैं और फिर व्यय टीम को व्यय की रिपोर्ट देती हैं जो इसे व्यय पर्यवेक्षक को सौंपती हैं। इस यात्रा का उद्देश्य 18 सितंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख के मद्देनजर बढ़ी हुई सतर्कता पर जोर देना था।
व्यय पर्यवेक्षक ने वीडियो निगरानी टीमों और वन नाकों के अधिकारियों के साथ बातचीत की और उन्हें अवैध व्यय और वन उपज की आवाजाही पर अंकुश लगाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। वीएसटी टीम को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों की प्रचार गतिविधियों की जांच करने और जमीनी सच्चाई के अनुसार खर्च बुक करने के लिए कहा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा