सांबा में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम और वीवीपीएटी गोदाम का त्रैमासिक निरीक्षण किया
सांबा, 26 दिसंबर (हि.स.)।
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन संजीव वर्मा ने आज जिला प्रशासनिक परिसर में सांबा जिले के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल गोदाम का अनिवार्य त्रैमासिक निरीक्षण किया।
यह निरीक्षण सांबा की उपायुक्त आयुषी सूडान ईवीएम के नोडल अधिकारी संदेश कुमार गुप्ता और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील अंगराल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निर्धारित चुनावी प्रक्रियाओं के अनुसार निरीक्षण के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने ईवीएम और वीवीपीएटी भंडारण बक्सों के सत्यापन मशीनों की भौतिक स्थिति और गोदाम के दरवाजों की सीलिंग सहित सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की। प्रवेश नियंत्रण और रिकॉर्ड रखरखाव से संबंधित सभी प्रोटोकॉल की गहन जांच की गई।
ईवीएम वीवीपीएटी गोदामों का त्रैमासिक निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अंतर्गत किया जाने वाला एक नियमित और अनिवार्य कार्य है। पूर्ण पारदर्शिता जवाबदेही और चुनावी मानदंडों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए गोदाम के खुलने और बंद होने के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह प्रक्रिया संपन्न की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA