भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर से रेल किराए में आंशिक बदलाव किया
जम्मू,, 21 दिसंबर (हि.स.)।
भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से रेल यात्रा के किराए में आंशिक बदलाव करने का निर्णय लिया है। हालांकि, उपनगरीय रेल सेवाओं और मासिक सीजन टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, और 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले साधारण श्रेणी के यात्रियों पर भी इसका असर नहीं पड़ेगा। 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करने वालों के लिए साधारण श्रेणी में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की वृद्धि की गई है, जबकि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी और एसी श्रेणी में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
रेलवे का कहना है कि इसका प्रभाव यात्रियों की जेब पर बहुत मामूली होगा। उदाहरण के लिए, 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा पर केवल 1 रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। इस संशोधन से वित्त वर्ष 2025 में रेलवे को लगभग 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने का अनुमान है। रेलवे ने पिछले एक दशक में नेटवर्क और ट्रेन सेवाओं का विस्तार किया है, सुरक्षा और मानव संसाधन पर खर्च बढ़ा है, और पेंशन पर 60 हजार करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। कुल मिलाकर, रेलवे ने किराया बढ़ाते समय यात्रियों पर न्यूनतम असर डालने का प्रयास किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता