जम्मू में स्वतंत्रता दिवस समारोह मना पूरे जोश व उत्साह के साथ

 


जम्मू, 15 अगस्त (हि.स.)। जम्मू के एमएएम स्टेडियम में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जोष व उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर उप राज्यपाल के सलाहकार आरएल भट्ट ने राश्ट्रीय ध्वज का फहराते हुए परेड की सलामी ली। इस मौके सेना, अर्द्ध सैन्य बलों व पुलिस के जवानों ने मार्च पास्ट करते हुए तिरंगे को सैल्यूट किया। जबकि स्कूली बच्चों व कलाकारों द्वारा कई प्रकार के रंगारंग व देश भक्ति के कार्यक्रम पेश किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta / बलवान सिंह