चिलचिलाती गर्मी में स्थानीय लोगों ने लगाई छबील

 


जम्मू, 28 मई (हि.स.)। सामुदायिक सेवा करते हुए मंगलवार को मिशन स्टेटहुड के अध्यक्ष सुनील डिंपल के नेतृत्व में प्रमुख नागरिकों और स्थानीय लोगों ने जम्मू में जानीपुर हाई कोर्ट रोड पर ठंडे मीठे पेय जल की शबील का आयोजन किया। झुलसा देने वाले 43 डिग्री तापमान के बावजूद स्थानीय लोगों ने राहगीरों की प्यास बुझाई।

कार्यक्रम के दौरान, डिंपल ने लंबे समय तक बिजली कटौती करने परबिजली विकास विभाग पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि आधिकारिक चार घंटे की कटौती के बावजूद, निवासियों को बार-बार कम वोल्टेज ट्रिपिंग के साथ 8-10 घंटे की कटौती का सामना करना पड़ रहा है, जिससे आवश्यक बिजली के उपकरण प्रभावित हो रहे हैं।

डिंपल ने अनिर्धारित बिजली कटौती को तत्काल बंद करने और कम वोल्टेज और उतार-चढ़ाव की समस्या के समाधान का आह्वान किया। उन्होंने निजीकरण के बाद बार-बार होने वाली बिलिंग त्रुटियों का हवाला देते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि पीडीडी जवाबदेही और पारदर्शिता के साथ काम करे। डिंपल ने आगामी अमरनाथ यात्रा पर चिंता जताते हुए यात्रा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान