जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला में भगोड़े को गिरफ्तार किया और एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुई

 

जम्मू,6 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला में एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो पुलिस स्टेशन कुंज़र में दर्ज एफआईआर संख्या 69/2023 अंडर सेक्शन 457, 380 आईपीसी के तहत कानून से बच रहा था। आरोपी साकिब अहमद शाह पुत्र ग़ैर हसन शाह निवासी तकिया बाटापोरा, 2023 के मामले में लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहा था।

विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस स्टेशन कुंज़र की एक टीम ने तुरंत हर्दशूरा कुंज़र इलाके में पहुँचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। भगोड़े की गिरफ्तारी लंबे समय से फरार चल रहे थी।

अपराधियों का पता लगाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस के निरंतर प्रयासों को दर्शाती है। जम्मू-कश्मीर पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है कि कोई भी अपराधी कानून की पहुंच से बच न पाए और ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA