120 लीटर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
कठुआ, 14 अगस्त (हि.स.)। अवैध शराब के व्यापार के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलि ने 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 120 लीटर अवैध शराब बरामद की और साथ ही इसमें शामिल एक ऑल्टो कार भी जब्त की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन कठुआ की पुलिस टीम ने डीवाईएसपी मुख्यालय कठुआ और एसएचओ पुलिस स्टेशन कठुआ की देखरेख में कुल्लियां बडाला में नाका चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति शिंदा उर्फ छगु पुत्र देव राज निवासी चक द्रब खान तहसील जिला कठुआ को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उसके अवैध कब्जे से लगभग 120 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। इस बीच बरामद सभी खेप को जब्त कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और एक ऑल्टो कार को जब्त कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस थाना कठुआ में एफआईआर 260/2024 यू/एस 48 (ए) एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है जबकि आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह