अरनास में कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय के बाहर पकड़ी गई अवैध शराब

 


जम्मू,, 24 सितंबर (हि.स.)। अरनास में कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय के बाहर खड़ी एक बैलेरों कार जिसका नंबर जेके 02 बीजे 8733 है में से अवैध शराब बरामद की गई है। हालांकि गाड़ी का चालक मौके से फरार है पर गाड़ी के अंदर से कांग्रेस प्रत्षषी के पोस्टर व शराब बरामद हुई है। पुलिस ने मीडिया की मौजूदगी में गाड़ी को खोला और उसमें करीब 24 बोतल शराब व कुछ पोस्टर पाये गए। हालांकि फिलहाल पुलिस मामले पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। अलबत्ता पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रहे है। वहीं, जब स्थानीय लोगों को इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शन किया और कहा कि इसके लिए जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता