सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए
जम्मू, 12 फ़रवरी (हि.स.)। सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव ब्यासपुर परलाह में आयोजित एक समारोह में विभिन्न समुदायों के 500 से अधिक लोग भाजपा में शामिल हुए। पूर्व विधायक और भाजपा एससी मोचा की प्रदेश अध्यक्ष नीलम लंगेह, भाजपा वीडीजी सेल के संयोजक बसंत राज ठाकुर ने उनका पार्टी में स्वागत किया। समारोह का आयोजन भाजपा नेता रमेश कटोच और वीडीजी सेल सदस्य सुदेश कुमार ने किया। नए लोगों को वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी का पटका पहनाया और माला पहनाई।
नीलम लंगेह ने पार्टी में नए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में लोगों की सबसे भरोसेमंद पसंद बन गई है और लगभग दैनिक आधार पर शामिल होने वाले कार्यक्रमों पर एक नजर डालने से यह स्पष्ट हो जाता है। उन्होंने कहा कि आज सभी धर्मों के लोग भाजपा को मजबूत करने के लिए आगे आ रहे हैं, जो इस बात का संकेत है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदाता इस पार्टी को भारी समर्थन देंगे।
इस अवसर पर बसंत राज ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भाजपा का ग्राफ कई गुना बढ़ गया है और यह पीएम नरेंद्र मोदी के सुशासन के कारण है, जिन्होंने वास्तविक विकास, जनता के कल्याण और भ्रष्टाचार को खत्म करने पर ध्यान केंद्रित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान