वैष्णो देवी मार्ग के घोड़े-पिट्ठू मजदूरों ने एसडीएम कटरा से लगाई मदद की गुहार

 

जम्मू, 6 सितंबर (हि.स.)।

वैष्णो देवी मार्ग पर काम करने वाले घोड़े, पिट्ठू और मजदूरों ने आज एसडीएम कटरा से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई।

श्रमिकों ने कहा कि यात्रा बंद होने से उनकी आजीविका पर संकट गहरा गया है। दूसरी ओर लगातार 12वें दिन भी श्रद्धालुओं के लिए यात्रा बंद रही जिससे स्थानीय कारोबारियों और मजदूरों की परेशानियां और बढ़ गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता