ब्राह्मण समाज के मेधावी बच्चों का 5 सितंबर को होगा सम्मान समारोह
कठुआ, 25 अगस्त (हि.स.)। ब्राह्मण सभा कठुआ में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे सभा द्वारा 5 सितंबर को होने वाले सम्मान समारोह के बारे मे विचार विमर्श किया गया, जिसमें ब्राह्मण समाज के मेधावी बच्चों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।
हर साल की तरह इस साल भी ब्राह्मण सभा कठुआ द्वारा ब्राह्मण समाज के होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करने और उनकी उपलब्धियों को मान्यता देने के उद्देश्य से आगामी 5 सितंबर को सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। सभा के प्रधान डॉ. दुष्यंत उब्बट ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि ब्राह्मण सभा का उद्देश्य समाज के होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करना और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सफलता को पहचान दिलाना है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हैं। सभा के उपाध्यक्ष कर्नल वेद प्रकाश शर्मा, महासचिव सत पाल मन्सोत्रा, मुख्य आयोजक सुरिंदर मेहता, युवा अध्यक्ष मनुज केसर सहित अन्यों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता और प्रेरणा का संचार होता है। उन्होंने बताया कि इस समारोह में जिले भर के उन मेधावी बच्चों को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। वहीं ब्राह्मण समाज के सभी सदस्यों से अपील की गई वे इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और बच्चों का उत्साहवर्धन करें। इस बैठक मे अजय शर्मा, राकेश शर्मा बबली, दीपक पराशर, बाल कृष्ण शर्मा, मास्टर अमरनाथ शर्मा, सुरेश शर्मा, सुभाष शर्मा आदि शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह