होमस्टे उद्यमिता विकास कार्यक्रम सीयूजे में शुरू हुआ
जम्मू, 15 मार्च (हि.स.)। प्रोफेसर संजीव जैन, कुलपति, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय और अभिषेक शर्मा, आईएएस उपायुक्त सांबा के संरक्षण में स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज ने संयुक्त रूप से युवाओं के लिए होमस्टे उद्यमिता विकास कार्यक्रम पर कौशल विकास पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया। संकल्प के तहत जिला सांबा, जिसके लिए पिछले महीने कैंपस के दौरे के दौरान एलजी मनोज सिन्हा की उपस्थिति में जिला कौशल समिति, सांबा और स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे।
जिला कौशल समिति सांबा और स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज की वर्तमान पहल युवा उद्यमियों को विविध कौशल में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। डीसी सांबा ने आगे बताया कि सांबा जिले में क्षमता निर्माण और कौशल पहल के तहत सांबा (एसडीवाईईपी) में यह परियोजना कौशल विकास और युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम मुख्य रूप से होमस्टे उद्यमिता विकास कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करेगा और उन युवा उद्यमियों को तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा जो अपने घरों को होमस्टे में बदलना चाहते हैं।
इस क्षमता निर्माण परामर्श परियोजना का लक्ष्य सफल उद्यमियों का निर्माण करना है जो बदले में अपने व्यवसाय के लिए दूसरों को रोजगार देंगे और कौशल और रोजगार सृजन के चक्र को जारी रखेंगे। उद्यमी स्थानीय अवसरों और पेशकशों के आधार पर ट्रैकिंग, कैंपिंग, ग्लैम्पिंग और कई अन्य सहित विभिन्न पर्यटन गतिविधियों के लिए भी क्लस्टर बना सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान