गुरूवार को बरवाल मोड़ में गृहमंत्री अमित शाह रैली को करेंगे संबोधित

 


कठुआ, 25 सितंबर (हि.स.)। कठुआ के जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजीव जसरोटिया ने पत्रकारवार्ता कर गुरुवार को बरवाल मोड में होने वाली विशाल रैली में गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया है।

बुधवार को अपने निवास स्थान पर भाजपा उम्मीदवार राजीव जसरोटिया ने जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार दोपहर 2ः00 बजे बरवाल मोड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के सभी निवासियों मातृशक्ति, बुजुर्गों, युवाओं को इस जनसभा में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। वहीं इसी बीच उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी अपील करते हुए कहा कि सभी 1ः00 बजे के करीब रैली स्थल पर पहुंचे। गौरतलब हो कि आगामी 1 तारीख को तीसरे चरण के होने वाले मतदान को लेकर कठुआ में स्टार प्रचारक सक्रिय हो गए हैं। इसमें कठुआ के छह विधानसभा क्षेत्रों में स्टार प्रचारकों का आना जारी है। बुधवार को कठुआ की मुख्य सीट पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने जनसभा को संबोधित किया। इसी प्रकार जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के लिए गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह राजीव जसरोटिया की जनसभा में लोगों को संबोधित करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया