हिंदुस्तान शिवसेना ने उमर को बधाई दी, नई सरकार पर जताई उम्मीद
जम्मू, 18 अक्टूबर (हि.स.)। हिंदुस्तान शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कपूर ने जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बनने पर उमर अब्दुल्ला को बधाई दी। उन्होंने सुरिंदर चौधरी को उपमुख्यमंत्री और जम्मू से जावेद राणा और सतीश शर्मा को मंत्री बनाए जाने की भी प्रशंसा की।
कपूर ने जम्मू के लोगों में उत्साह देखा और उम्मीद जताई कि नई सरकार उनके लंबे समय से चले आ रहे मुद्दों का समाधान करेगी। जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कपूर ने इस बात पर जोर दिया कि एक निर्वाचित सरकार जमीनी हकीकत को बेहतर ढंग से समझेगी और प्रशासन और जनता के बीच की खाई को पाटने की दिशा में काम करेगी। उन्होंने भाजपा के 29 निर्वाचित विधायकों को भी बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे लोगों की समस्याओं को हल करने को प्राथमिकता देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा