हिंदुस्तान शिवसेना ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की
जम्मू , 23 अप्रैल (हि.स.)। हिंदुस्तान शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कपूर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई है। विक्रांत कपूर ने राज्य के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
उन्होंने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा किए गए बर्बर हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने मृतकों के प्रति गहरा दुख और हार्दिक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि इस जघन्य कृत्य का उद्देश्य भय पैदा करना तथा मौजूदा पर्यटन सीजन और आगामी अमरनाथ यात्रा को बाधित करना हैजो अत्यंत परेशान करने वाला है। उन्होंने सुरक्षा बलों के प्रति अपना अटूट समर्थन व्यक्त किया तथा सभी नागरिकों से ओवर ग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) और अंडर ग्राउंड वर्करों (यूजीडब्ल्यू) की सूचना देकर आतंकवाद के खिलाफ प्रयासों में सक्रिय सहयोग देने की अपील की ताकि आतंकवादी समर्थन नेटवर्क को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके।
उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को करारा जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों का करारा जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर पूरी तरह से अंकुश लगने से आतंकवादी पूरी तरह से घबरा गए हैं। वहीं जम्मू बंद के चलते हिंदुस्तान शिवसेना के समर्थकों ने जम्मू संभाग के विभिन्न इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया तथा उनके आह्वान पर जम्मू बंद को पूर्ण समर्थन दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता