हिमालयन ब्रिगेड ने बारामूला में पूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया

 

जम्मू,, 14 जनवरी (हि.स.)।

हिमालयन ब्रिगेड, डैगर डिविजन के तहत बारामूला में पूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में बारामूला जिले के बारामूला, पत्टन, उरी, तंगमर्ग, रफीयाबाद, बोनियार, रोहमा और सोपोर तहसीलों से 330 से अधिक पूर्व सैनिक, वीर नारी और उनके आश्रित शामिल हुए।

डैगर डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल मनोज जोशी मुख्य अतिथि रहे। डिप्टी कमिश्नर बारामूला मिंगा शिरपा सहित वरिष्ठ सैन्य और सिविल अधिकारी भी मौजूद रहे। रैली की शुरुआत बारामुल्ला के 'स्ट्रिंग्स ऑफ बारामुल्ला' द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई जिसके बाद एजेंसियों ने पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर वीर नारियों, वीर माताओं और वीरता पुरस्कार विजेताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों और भर्ती फर्मों के स्टॉल लगाए गए जहां पूर्व सैनिकों को रोजगार और कल्याण योजनाओं की जानकारी दी गई। पूर्व सैनिकों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से उन्हें सीधे प्रशासन और सैन्य अधिकारियों से अपने अनुभव और समस्याएं साझा करने का मौका मिलता है जिससे सेना और स्थानीय प्रशासन के बीच संबंध मजबूत होते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता