पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पंजीकरण में मदद की

 


जम्मू, 1 फ़रवरी (हि.स.)। गरीब और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने और उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए, भाजपा महिला मोर्चा की प्रवक्ता पूजा ग्रोवर ने छन्नी हिम्मत में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का दौरा किया और पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पंजीकरण हेतु लोगों को मार्गदर्शन दिया। योजना के लिए पंजीकरण कराने के लिए बड़ी संख्या में गरीब परिवार के महिला-पुरुष केंद्र पर पहुंचे थे।

पूजा ग्रोवर ने पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के गरीब वर्गों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए दर्जनों कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। इसी कड़ी में हाल ही में पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान