रामनवमी पर किया हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन

 


जम्मू, 17 अप्रैल (हि.स.)। बुधवार को रामनवमी के शुभ अवसर पर दुर्गा मंदिर बख्शीनगर जम्मू में विशेष कार्यक्रम रखा गया। इस मौके पर संदीप महराज ने दुर्गा मंदिर बख्शीनगर में भव्य रामनवमी के उत्स्व का आयोजन किया था। सभी क्षेत्रों के लोग, प्रमुख नेता, महिलाएं, बड़ी संख्या में बच्चे रामनोमी समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे थे।

आखिरी नवरात्रि पर हवन यज्ञ, पूर्ण आहुति, लंगर भंडारा आयोजित किया गया, कंजक पूजन आयोजित किया गया, जिसमें भक्तों ने माता और श्री राम परिवार का आशीर्वाद लिया। संदीप महराज ने रामनवमी के धर्म की शिक्षा दी और रामनवमी और नवरात्रि के अवसर पर लंगर, भंडारे का आयोजन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान