हंदवाड़ा की हूऱ उल ऐन ने मोनार्क सेकेंडरी स्कूल में टॉपर का खिताब जीता
जम्मू,, 15 जनवरी (हि.स.)। हंदवाड़ा की मोनार्क सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हूऱ उल ऐन ने 495 अंक हासिल कर स्कूल की टॉपर बनी हैं। स्कूल में प्रवेश के दिन से ही हूऱ ने लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और अपने साथी छात्रों तथा समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हैं। वह न केवल परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करती हैं बल्कि बहस में आत्मविश्वास से बोलती हैं, क्विज़ प्रतियोगिताओं में सफलता पाती हैं और एबेकस प्रतियोगिताओं में भी अपनी अद्वितीय क्षमता दिखा चुकी हैं।
उनकी यह उपलब्धि प्रतिभा, जिज्ञासा और मेहनत का उत्कृष्ट मिश्रण है। हूऱ उल ऐन अपने सहपाठियों, शिक्षकों और व्यापक समुदाय के लिए केवल छात्रा नहीं बल्कि एक आदर्श हैं। उन्होंने दिखा दिया है कि जुनून, समर्पण और साहस सफलता की परिभाषा को पूरी तरह बदल सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता