उपराज्यपाल ने रियासी आतंकी हमले में शहीद नागरिक बस चालक की पत्नी को नियुक्ति पत्र सौंपा
Aug 10, 2024, 20:09 IST
जम्मू, 10 अगस्त (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी आतंकी हमले में शहीद हुए बस ड्राईवर विजय कुमार की पत्नी रेनू शर्मा को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपा। रियासी के रहने वाले विजय कुमार तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस चला रहे थे जिस पर 9 जून को आतंकवादियों ने हमला किया था।
उपराज्यपाल ने शहीद नागरिक के परिवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता और समर्थन का आश्वासन दिया। रियासी के उपायुक्त विशेष पॉल महाजन और विजय कुमार के परिवार के सदस्य भी राजभवन में उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह