आर एस पुरा में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर निकाला नगर कीर्तन

 


जम्मू, 28 दिसंबर (हि.स.)। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश उत्सव के उपलक्ष पर रविवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दबलैहड, आर एस पुरा की तरफ से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया जो गांव दबलैहड से शुरू हुआ और गांव चक अस्लाम से होते हुए गांव ममका, किरपिंड, टांडा में से होते हुए वापस दबलेहड़ में जाकर संपन्न हुआ । गुरु जी के पांच प्यारों की देख रेख में निकाले गए इस भव्य नगर कीर्तन के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा अलग-अलग जगह पर खाने पीने के स्टॉल्स लगाकर संगत का स्वागत किया गया। इस मौके पर गुरु जी की पवित्र पालकी को संगत ने माथा टेकर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रसाद ग्रहण किया इसके अलावा कीर्तन में शामिल संगत की तरफ से शब्द कीर्तन किया गया जिसके चलते क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से गुरु के रंग में रंगा हुआ नजर आया। रविवार सुबह सर्दी होने के बावजूद संगत के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई और महिलाओं तथा बच्चों ने भी इस भव्य नगर कीर्तन में बढ़कर हिस्सा लिया और गुरु के प्रति अपनी आस्था का परिचय दिया इस मौके पर सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए लोगों के साथ-साथ अन्य धर्म के लोगों ने भी इस भव्य नगर कीर्तन में पहुंचकर गुरुजी का आशीर्वाद प्राप्त किया और गुरु जी के सर्वोच्च बलिदान को याद किया। इस मौके पर संगत ने बताया कि हर साल की तरह आज भी श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का पवन प्रकाश उत्सव मनाने को लेकर श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी डबलेहड की तरफ से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया है जिसमें हजारों की संख्या में संगत ने हिस्सा लिया है और इसके अलावा गतका पार्टी की तरफ से अपने-अपने करतब दिखाए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बुपिंदर सिंह