जम्मू में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन, बाल गोपाल की पालकी निकाली गई

 


जम्मू, 24 अगस्त (हि.स.)। हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े श्रद्धा और विश्वास के साथ मना रही है। शनिवार को जन्माष्टमी के महान पर्व की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति द्वारा जम्मू शहर में बाल गोपाल पालकी निकाली गई। पालकी में भगवान कृष्ण के बाल रूप को बड़ी ही सुंदरता से दिखाया गया। झांकी कि शोभा सुन्दर वस्त्रों से भगवान के बाल रूप को देखकर ही बनती थी। शहर मे हर कोई सामने से खड़ा होकर हाथ जोड़कर भगवान के बाल रूप को देखना चाहता था।

समिति के राष्ट्रीय संजोजक सुनील शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष ऐसा प्रयास किया जाता है कि खूब धूम धाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव मनाया जाये। इसके लिए समिति के लोग हर वर्ष प्रचार प्रसार करते है और विशेषकर नन्हे मुन्ने बच्चो कि जिज्ञासा को देखकर इस झांकी को सुन्दर ढंग से बनाने का प्रयास किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह