गोरखा समाज ने मनाया एकात्मता दिवस
जम्मू, 5 अगस्त (हि.स.)। बाहु विधानसभा क्षेत्र की वार्ड नंबर 48 गोरखा नगर बाहु फोर्ट जम्मू में गोरखा समाज द्वारा एकात्मता दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें भाजपा नेता कुं. राजीव चाढक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस उपलक्ष पर गोरखा समाज की प्रदेश अध्यक्ष करुणा छेत्री, अध्यक्ष एस बी राणा एवं युवा इकाई के अध्यक्ष मनीष अधिकारी द्वारा आए हुए अतिथियों को मां की चुनरी पहनाकर स्वागत किया।
इस उपलक्ष पर बोलते हुए भाजपा नेता राजीव चाढक ने कहा कि लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयति के रूप में राष्ट्रीय एकता दिवस को मनाया जाता है। उन्होंने कई भारतीय रियासतो को देश में मिलाने पर महत्वपूर्ण योगदान निभाया। वहीं जम्मू कश्मीर के विलय का जिम्मा तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने स्वयं लिया और शेख अब्दुल्ला से मित्रता निभाते हुए जम्मू कश्मीर के लोगों का भविष्य अंधकार में कर दिया।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के मसले को नेहरू युएनओ में ले गए और यहां धारा 370 और 35 ए लागू कर दिए गए और शेख मोहम्मद अब्दुल्ला को जम्मू कश्मीर का प्रधानमंत्री नियुक्त कर जम्मू कश्मीर का संविधान जम्मू कश्मीर का ध्वज भारत से अलग कर दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा एक देश में दो विधान दो प्रधान दो निशान नहीं चलेंगे आंदोलन खड़ा किया गया। जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने इसी आंदोलन में अपना बलिदान दिया।
उन्होंने कहा भाजपा जो कहती है वह करती है। हमारे पहले मेनिफेस्टो में धारा 370 हटाने की बात थी। उसको अमली जामा पहनने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने अकल्पनीय एवं ऐतिहासिक फैसला लेकर धारा 370 को धराशाई कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह