सुशासन सप्ताह-कठुआ प्रशासन ने प्रशासन गांव की ओर जनसंपर्क अभियान शुरू किया
कठुआ, 19 दिसंबर (हि.स.)। 19 से 25 दिसंबर 2025 तक मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जनसंपर्क अभियान के तहत कठुआ जिले के विभिन्न हिस्सों में प्रशासन गांव की ओर के बैनर तले जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनका उद्देश्य जनहित को मजबूत करना, शिकायतों का निवारण सुनिश्चित करना और जमीनी स्तर तक सरकारी सेवाएं पहुंचाना था।
उद्घाटन दिवस पर कठुआ के अतिरिक्त उपायुक्त विश्वजीत सिंह की अध्यक्षता में मढ़हीन में एक जनसंपर्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान लोगों को विभिन्न जनसेवाएं प्रदान की गईं और विभागीय योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाई गई। जम्मू-कश्मीर समाधान पोर्टल के माध्यम से जन शिकायतों के ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी शुरू की गई, जिससे नागरिक अपनी शिकायतों को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से दर्ज करा सकें। इसी प्रकार, बिलवार ब्लॉक की पंचायत मूनी में अतिरिक्त उपायुक्त बिलवार विनय खोसला की अध्यक्षता में एक जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनता की शिकायतों को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र निवारण को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, जिससे जन-केंद्रित शासन के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को बल मिला।
अभियान के कार्यान्वयन चरण के अंतर्गत तहसील प्रशासन ने नगरी तहसील के खोख्याल गांव में एक शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्देश्य सरकारी सेवाओं को जनता के घर तक पहुंचाना और कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी जमीनी कार्यान्वयन सुनिश्चित करना था। एक अन्य प्रशासन गांव की ओर शिविर दुग्गन की पंचायत चलोग के खज्जियार में उप-मंडल मजिस्ट्रेट बनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें तहसीलदार बनी भी उपस्थित थे। जनता की शिकायतों को सुना गया और राजस्व संबंधी सेवाएं प्रदान करने के अलावा कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान किया गया। इसी प्रकार बसोहली में नायब तहसीलदार बसोहली ने प्रशासन गांव की ओरे पहल के तहत पीएच प्रेता, नियाबत और तहसील बसोहली में एक राजस्व शिविर का आयोजन किया, जहां जनता को राजस्व सेवाएं प्रदान की गईं। इसी प्रकार हीरानगर जिले के शेरपुर जिले के लौंडी स्थित सामुदायिक सभागार में एक जनसंपर्क शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हीरानगर के तहसीलदार अनूप कुमार ने की। शिविर के दौरान विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाई गई, एसएमएएस के तहत स्वीकृति पत्र वितरित किए गए, पेंशन मामलों की प्रक्रिया पूरी की गई और पात्र लाभार्थियों को निवास प्रमाण पत्र जारी किए गए। कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन की टीमें लोगों तक पहुंच रही हैं ताकि उनकी समस्याओं को सुना जा सके और उनका समाधान सुनिश्चित किया जा सके, साथ ही अंतिम छोर के उपयोगकर्ताओं को कई सार्वजनिक सेवाएं प्रदान की जा सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया