लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने राजौरी जिले के झंगड गांव का किया दौरा, नियंत्रण रेखा पर परिचालन तैयारियों की समीक्षा की

 

राजौरी, 14 अक्टूबर (हि.स.)। व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर इन कमांडिंग (जीओसी), लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के झंगड गांव का दौरा किया।

अपने दौरे के दौरान जीओसी ने नियंत्रण रेखा पर परिचालन तैयारियों की समीक्षा की और सीमा पर तैनात सैनिकों को किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए उनके पेशेवरपन और समर्पण के लिए बधाई दी।

जीओसी ने झंगड में उस्मान सामुदायिक शिक्षण केंद्र और करियर काउंसलिंग हब का भी उद्घाटन किया और इसे स्थानीय आबादी को समर्पित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता