लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने डोडा में ग्राउंड जीरो पर तैनात सैनिकों की सुरक्षा स्थिति और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की

 


जम्मू, 11 अक्टूबर (हि.स.)। सेना की 16 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने शुक्रवार को जम्मू संभाग के डोडा जिले के भीतरी इलाकों का दौरा किया और जिले में ग्राउंड जीरो पर तैनात सैनिकों की सुरक्षा स्थिति और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की।

सेना की 16 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने आतंकवाद विरोधी बल ‘डेल्टा’ के जीओसी के साथ क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए सुरक्षा और परिचालन तैयारियों का आकलन करने के लिए डोडा का दौरा किया। व्हाइट नाइट कोर ने एक्स के माध्यम से कहा कि लेफ्टिनेंट सचदेवा ने आतंकवाद विरोधी अभियानों के प्रति सैनिकों की अटूट प्रतिबद्धता और समर्पण की सराहना की।

इससे पहले गुरुवार और बुधवार को जीओसी ने सुरक्षा स्थिति और सैनिकों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा के लिए राजौरी और अखनूर के अग्रिम इलाकों का दौरा किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता