जीजीएम साइंस कॉलेज ने एचआईवी/एड्स जागरूकता मैराथन में बाजी मारी
जम्मू, 18 सितंबर (हि.स.)। जीजीएम साइंस कॉलेज ने जम्मू विश्वविद्यालय में जम्मू और कश्मीर एड्स नियंत्रण सोसायटी (जेकेएसीएस) द्वारा आयोजित 5 किलोमीटर के कार्यक्रम द रेड रन मैराथन में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। कॉलेज के प्रतिभाशाली छात्र गौरव शर्मा ने चौथा स्थान प्राप्त करके अपने एथलेटिक कौशल का प्रदर्शन किया और उन्हें 1,000 का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस मैराथन का उद्देश्य एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना था और इसमें पूरे क्षेत्र के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जीजीएम साइंस कॉलेज के आठ समर्पित छात्रों ने कॉलेज के रेड रिबन क्लब की नोडल अधिकारी डॉ. सीमा रानी मिन्हास के मार्गदर्शन में प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता की देखरेख में भाग लिया।
लड़कियों की टीम में मैथली, रूबी, अंजलि शर्मा और सिमरन शामिल थीं, जबकि लड़कों की टीम में गौरव शर्मा, सूरज कुमार, अयूब और बिलाल कोहली शामिल थे। उनकी उत्साही भागीदारी ने न केवल स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को उजागर किया, बल्कि सामुदायिक जुड़ाव के प्रति कॉलेज के समर्पण को भी दर्शाया। प्राचार्य डॉ. रोमेश कुमार गुप्ता ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करके सम्मानित किया, उनके प्रयासों को मान्यता दी और उन्हें प्रगति और परिवर्तन का दूत बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा