जीजीएम साइंस कॉलेज ने बायोटेक्नोलॉजी में वर्चुअल लैब पर कार्यशाला आयोजित की

 


जम्मू, 15 अक्टूबर (हि.स.)। सरकारी गांधी मेमोरियल साइंस कॉलेज, जम्मू में वर्चुअल लैब नोडल सेंटर (वीएलएनसी-205) ने बायोटेक्नोलॉजी में वर्चुअल लैब पर कार्यशाला आयोजित की जिसमें बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रिंसिपल प्रो. रोमेश कुमार गुप्ता ने किया जिन्होंने बेहतर शिक्षा के लिए वर्चुअल लैब को फिजिकल लैब के साथ एकीकृत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

नोडल समन्वयक डॉ. पंकज गुप्ता ने विज्ञान शिक्षा में वर्चुअल लैब के लाभों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में तकनीकी सत्र शामिल थे जिसमें डॉ. नेहा महाजन और प्रो. गौरव गुप्ता के नेतृत्व में एगरोज़ जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस और हीमोसाइटोमीटर द्वारा सेल काउंट जैसे विषयों पर व्यावहारिक सिमुलेशन शामिल थे।

एसएस7

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा