जनरल अनुपिंदर बेवली ने नग्रोटा स्थित एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी में ईबीएसबी कैडेटों को प्रेरित किया

 


जम्मू, 18 जनवरी (हि.स.)।

एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी नगरोटा मे नए जोश और देशभक्ति की भावना का संचार हुआ जब मेजर जनरल अनुपिंदर बेवली वीएसएम अतिरिक्त महानिदेशक एनसीसी निदेशालय जम्मू कश्मीर और लद्दाख ब्रिगेडियर डी एन पांडे ग्रुप कमांडर जम्मू एनसीसी ग्रुप के साथ राजस्थान और जम्मू कश्मीर निदेशालय के एसडी एसडब्ल्यू कैडेटों के लिए चल रहे एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर जम्मू के प्रेरणादायक दौरे पर पहुंचे।

यह बहुप्रतीक्षित दौरा युवा कैडेटों के लिए एक नई ऊर्जा का स्रोत साबित हुआ जो वरिष्ठ अधिकारी के विशाल अनुभव और दूरदर्शी नेतृत्व से प्रेरणा लेने के लिए भरपूर उत्साह के साथ एकत्रित हुए थे। मेजर जनरल बेवली का पूर्ण औपचारिक प्रोटोकॉल के साथ स्वागत किया गया जो सेवा सम्मान और प्रतिबद्धता के उन शाश्वत मूल्यों का प्रतीक है जो राष्ट्रीय कैडेट कोर की विचारधारा को परिभाषित करते हैं। इस यात्रा का एक प्रमुख आकर्षण एडीजी की एक्सपीए टीम के साथ बातचीत थी।

उन्होंने सभी पूर्व एनसीसी कैडेट रह चुके मेंटर्स की कैडेटों में जीवन कौशल नेतृत्व क्षमता और जिज्ञासा जगाने में निरंतर और निस्वार्थ योगदान के लिए गहरी सराहना व्यक्त की।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA