सरकारी डिग्री कॉलेज मढ़हीन में प्रदर्शनी कार्यशाला आयोजित

 


कठुआ, 25 मई (हि.स.)। सरकारी डिग्री कॉलेज मढ़हीन के इनोवेशन सेल और एनएसएस यूनिट ने जी-20 समिट और मिशन लाइफ के तहत “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट“ पर एक प्रदर्शनी कार्यशाला का आयोजन किया।

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अनुपमा गुप्ता के तत्वावधान में किया गया। पूरा कार्यक्रम प्रोफेसर दीपक संयोजक इनोवेशन सेल व डॉ. सोनिका कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस की देखरेख में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में डॉ यश पॉल शर्मा, प्रोफेसर शिखा, डॉ मुनीशा, डॉ रजनी, प्रोफेसर चरणानंद प्रोफेसर शीतल शामिल थे। बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शनी कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लिया और बेकार सामग्री से बनाई गई विभिन्न वस्तुओं को प्रदर्शित किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य और संकाय सदस्यों ने छात्रों के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की जो उन्हें अपनी प्रतिभा बनाने और प्रदर्शित करने के लिए प्रदान करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान