जीडीसी महानपुर ने बसोहली महोत्सव 2024 के दौरान अंतर-कॉलेज प्रतियोगिता में भाग लिया
कठुआ, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जीडीसी महानपुर ने 10 से 12 अक्टूबर तक बसोहली महोत्सव के दौरान आयोजित अंतर-कॉलेज प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता तीन दिवसीय मेगा बसोहली महोत्सव 2024 के दौरान कार्यक्रमों की श्रृंखला में से एक थी।
अंतर-कॉलेज प्रतियोगिता में चार प्रमुख कार्यक्रम शामिल थे जिनमें तीन कॉलेजों यानी जीडीसी महानपुर, जीडीसी बिलावर और जीडीसी बसोहली ने भाग लिया। चार कार्यक्रम निबंध लेखन प्रतियोगिता, श्लोक पाठ प्रतियोगिता, कहानी प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जीडीसी महानपुर के छात्रों ने सभी चार कार्यक्रमों में भाग लिया। मोनिका शर्मा (तीसरा सेमेस्टर), मीनाक्षी देवी (तीसरा सेमेस्टर), ज्योति देवी (तीसरा सेमेस्टर), मेघा (प्रथम सेमेस्टर), प्रीति सुम्ब्रिया (तीसरा सेमेस्टर), शीतल भडवाल (प्रथम सेमेस्टर), आशीष शर्मा (प्रथम सेमेस्टर) और अर्जुन सिंह (प्रथम सेमेस्टर) के छात्र थे जिन्होंने चार आयोजनों में भाग लिया। इसमें तीनों महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कॉलेज की ज्योति देवी (तृतीय सेमेस्टर) कहानी सुनाने की प्रतियोगिता की विजेता बनीं। इसके अलावा प्रीति सुम्ब्रिया (तीसरे सेमेस्टर) ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में दूसरा स्थान और मोनिका शर्मा (तीसरे सेमेस्टर) ने श्लोक पाठ प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। पुरस्कार वितरण समारोह 12 अक्टूबर 2024 को हुआ जहां चार आयोजनों के सभी विजेताओं को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया। बसोहली महोत्सव के दौरान प्रतियोगिता में जूरी सदस्यों के रूप में भाग लेने वाले संकाय सदस्य डॉ. जोगबिंदर सिंह सूदन और डॉ. रूपाली जसरोटिया थे। बसोहली महोत्सव के दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य संकाय सदस्य निशा और डॉ. सपना थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया