जीडीसी कठुआ ने निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की
कठुआ, 08 अगस्त (हि.स.)। 78वें स्वतंत्रता दिवस के जारी समारोह के हिस्से के रूप में जीडीसी (बॉयज़) कठुआ की एनएसएस और एनसीसी इकाइयों ने “स्वतंत्रता संग्राम और 78वें स्वतंत्रता दिवस“ विषय पर एक इंट्रा कॉलेज निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम प्राचार्य प्रोफेसर सीमा मीर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों की देखरेख में इस निबंध लेखन प्रतियोगिता में ग्यारह प्रतिभागियों ने भाग लिया। छात्रों का मूल्यांकन दिए गए विषय शीर्षक की प्रासंगिकता में विचार और लेखन कौशल के आधार पर किया गया। निर्णय तीन न्यायाधीशों डॉ. यशपाल शर्मा, डॉ. ईशा वर्मा, और प्रोफेसर राखी मल्होत्रा के पैनल द्वारा किया गया। जिसमें सानिया बिल्लोरिया तीसरे सेमेस्टर की छात्रा ने प्रथम स्थान, निकिता शर्मा पांचवें सेमेस्टर की छात्रा ने दूसरा स्थान और तीसरे सेमेस्टर की छात्रा पलक ने मामूली अंकों के अंतर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ पिंकी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया और कार्यक्रम के दौरान छात्रों के उत्साह की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह