जीडीसी बसोहली ने स्वच्छता अभियान चलाया
कठुआ, 03 अगस्त (हि.स.)। स्वच्छता पखवाड़ा के तीसरे दिन 4थी जम्मू-कश्मीर बटालियन के एनसीसी कैडेटों और सरकारी डिग्री कॉलेज बसोहली के एनएसएस स्वयंसेवकों सहित स्टाफ सदस्यों और छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया।
विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने मिलकर कॉलेज गेट के सामने झाड़ियां साफ कीं और सड़क किनारे कूड़ा एकत्र कर उसका उचित निस्तारण किया। इस अभियान का उद्देश्य कॉलेज परिसर और उसके आसपास एक स्वस्थ, स्वच्छ और हरित वातावरण बनाना था। इस गतिविधि में छात्रों और स्टाफ सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। पूरी गतिविधि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन और कॉलेज के डीन छात्र कल्याण डॉ. इरविंदर कौर, डॉ. रोशन लाल एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और डॉ. वरिंदर सिंह एएनओ एनसीसी इकाई की देखरेख में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर जसविंदर सिंह, डॉ रविंदर कौर, डॉ सूर्या प्रताप, डॉ शुभ कुमार, प्रोफेसर राजेश कुमार, डॉ नेहा बंद्राल, डॉ वैष्णो देवी, डॉ रोशन लाल शर्मा, डॉ उझाला देवी, प्रोफेसर विशाल शर्मा सहित अन्य अन्य लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह