गंग्याल पुलिस स्टेशन ने 6 से अधिक चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए

 


जम्मू, 28 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू पुलिस दक्षिण जोन ने एक सक्रिय चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 से अधिक चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए हैं जिससे जम्मू के विभिन्न हिस्सों से आ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा है। जम्मू के एसएसपी के सशक्त नेतृत्व और एसपी दक्षिण और एसडीपीओ दक्षिण के निरंतर मार्गदर्शन में गंग्याल पुलिस स्टेशन ने अपने अधिकार क्षेत्र में दोपहिया वाहन चोरी के मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए एक केंद्रित कार्रवाई शुरू की। इस संबंध में गंग्याल पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने शामिल अपराधियों का पता लगाने के लिए विशेष दल गठित किए। ऐसे ही एक समर्पित दल का नेतृत्व पीएसआई अत्ता-उर-रहमान ने किया। दल ने व्यापक क्षेत्र सर्वेक्षण किया चोरी के तरीकों का विश्लेषण किया ।

तकनीकी जानकारी जुटाई और चोरी के वाहनों को छिपाने के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले कई संदिग्ध स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। पुलिस टीम के निरंतर और व्यवस्थित प्रयासों के परिणामस्वरूप चोरी के 6 से अधिक उच्च मूल्य के दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।

जिनका संबंध विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज कई चोरी के मामलों से है। इस महत्वपूर्ण बरामदगी से आपराधिक तत्वों को कड़ा संदेश मिलता है कि जम्मू पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता