गणेश मूर्ति स्थापना समारोह का आयोजन

 




जम्मू, 7 सितंबर (हि.स.)। शनिवार को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर मूवमेंट कल्कि की धार्मिक समिति द्वारा शिव मंदिर, गांदू दी चौनी में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना का विशेष आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मेजबानी समिति की सदस्य सुनीता कुंडल ने की। इस धार्मिक अवसर पर मूवमेंट कल्कि की कोर कमेटी के सदस्य ठाकुर अर्जुन सिंह, सुनीता कुंडल और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

यह समारोह सुनीता कुंडल के निवास स्थान पर आयोजित किया गया। गणेश जी की मूर्ति की स्थापना के साथ पूजा अर्चना भी की गई जिसमें मूवमेंट कल्कि के सदस्यों के साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए। मूवमेंट कल्कि की धार्मिक समिति का इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से जोड़ना था। समिति के सदस्यों और कोर कमेटी के सदस्यों ने मिलकर भगवान गणेश से समाज और देश की भलाई की प्रार्थना की।

इस कार्यक्रम में मूवमेंट कल्कि के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और भगवान गणेश की कृपा का अनुभव किया। साथ ही इस अवसर पर मूवमेंट कल्कि के उद्देश्यों और विचारधारा से भी लोगों को अवगत कराया गया जिससे संगठन के प्रति लोगों की आस्था और समर्पण और भी मजबूत हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा